List of Schemes launched by Modi's:
- स्मार्ट सिटी मिशन ( 25 जून 2015 )
- इस योजना के तहत 100 स्मार्ट सिटी तैयार की जायेंगी !
- इन शहरों के विकास के लिए 48000 करोड़ रुपए खर्च की जाएगी !
- स्मार्ट सिटी के विकास के लिए प्रत्येक चयनित शहर को 100 करोड़ रुपए केंद्रीय सहायता दी जाएगी !
- इसमें शहर में पानी विद्युत शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण सुरक्षा आदि में सुधार किया जाएगा !
- अमृत सिटी योजना ( 25 जून 2015 )
- इस मिशन में पूर्व भर्ती जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी मिशन का स्थान लिया !
- इस योजना में 500 शहरों को शामिल किया जाएगा जिस पर 50000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे !
- इस योजना में सर्वाधिक 64 शहर उत्तर प्रदेश राज्य से चुने गए है !
- इसमें एक लाख से अधिक ऐसी आबादी वाले शहरों को चुना जाएगा जहां अधिसूचित कैंटोनमेंट बोर्ड नहीं है , इसमें विरासत शहरों को भी शामिल किया जाएगा !
- इसमें शहरी संरचना पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा लंबी अबधि की परियोजना , शहरी कारीडोर , शहरी नवीनीकरण गरीबों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी
- प्रधानमंत्री आवास योजना ( 25 जून 2015 )
- योजना पूर्ववर्ति इंदिरा आवास योजना का स्थान लेगी
- सन 2022 तक स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं , अतः इस योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी भारतीयों को आवास उपलब्ध कराना है
- हृदय योजना धरोहर शहर विकास एवं संवर्धन योजना )
- 21 जनवरी 2015 को नई दिल्ली में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने इस योजना को प्रारंभ किया
- इसका उद्देश्य विरासत शहरों को समेकित समावेशी और सतत विकास शील बनाना है
- सामाजिक सुरक्षा की 3 योजनाएं
- पीएम मोदी ने कोलकाता में 9 मई 2015 को सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी 3 परियोजनाओं की शुरुआत की
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – इसमें 18 से 70 साल की उम्र के खाताधारक व्यक्तियों को ₹12 वार्षिक में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – इसमें भी 18 से 50 तक की आयु के खाताधारक व्यक्तियों को ₹330 वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख का बीमा कबर दिया जाएगा