Friday, October 19, 2018

List of Schemes launched by Modi's


List of Schemes launched by Modi's:


  • स्मार्ट सिटी मिशन ( 25 जून 2015 )
  • इस योजना के तहत 100 स्मार्ट सिटी तैयार की जायेंगी !
  • इन शहरों के विकास के लिए 48000 करोड़ रुपए खर्च की जाएगी !
  • स्मार्ट सिटी के विकास के लिए प्रत्येक चयनित शहर को 100 करोड़ रुपए केंद्रीय सहायता दी जाएगी !
  • इसमें शहर में पानी विद्युत शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण सुरक्षा आदि में सुधार किया जाएगा !
  • अमृत सिटी योजना ( 25 जून 2015 )
  • इस मिशन में पूर्व भर्ती जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी मिशन का स्थान लिया !
  • इस योजना में 500 शहरों को शामिल किया जाएगा जिस पर 50000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे !
  • इस योजना में सर्वाधिक 64 शहर उत्तर प्रदेश राज्य से चुने गए है !
  • इसमें एक लाख से अधिक ऐसी आबादी वाले शहरों को चुना जाएगा जहां अधिसूचित कैंटोनमेंट बोर्ड नहीं है , इसमें विरासत शहरों को भी शामिल किया जाएगा !
  • इसमें शहरी संरचना पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा लंबी अबधि की परियोजना , शहरी कारीडोर , शहरी नवीनीकरण गरीबों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ( 25 जून 2015 )
  • योजना पूर्ववर्ति इंदिरा आवास योजना का स्थान लेगी
  • सन 2022 तक स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं , अतः इस योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी भारतीयों को आवास उपलब्ध कराना है
  • हृदय योजना  धरोहर शहर विकास एवं संवर्धन योजना )
  • 21 जनवरी 2015 को नई दिल्ली में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने इस योजना को प्रारंभ किया
  • इसका उद्देश्य विरासत शहरों को समेकित समावेशी और सतत विकास शील बनाना है
  • सामाजिक सुरक्षा की 3 योजनाएं
  • पीएम मोदी ने कोलकाता में 9 मई 2015 को  सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी 3 परियोजनाओं की शुरुआत की

  • अटल पेंशन योजना – असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 18 से 40 वर्ष की उम्र के खाताधारकों को जो टैक्स नहीं देते है उनके लिए शुरू की गई है, इसमें 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एक हजार से 5000 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी
    • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना – इसमें 18 से 70 साल की उम्र के खाताधारक व्यक्तियों को ₹12 वार्षिक में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है
    • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – इसमें भी 18 से 50 तक की आयु के खाताधारक व्यक्तियों को ₹330 वार्षिक प्रीमियम पर दो लाख का बीमा कबर दिया जाएगा
    Posted By- Vikash yadav

    NEXT ARTICLE Next Post
    PREVIOUS ARTICLE Previous Post
    NEXT ARTICLE Next Post
    PREVIOUS ARTICLE Previous Post
     

    Delivered by FeedBurner